रोजाना24ः गत दिवस चुवाड़ी से भरमौर मुख्यालय पहुंचे ग्राम पंचायत सचूईं के एक दम्पति को भरमौर प्रशासन ने चिकित्सीय परीक्षण करवाने के बाद सामान्य करार दिया है.उक्त दम्पति को उपमंडलाधिकारी भटियात ने ‘परिवारिक आपात’ के हवाले पर कर्फ्यू पास जारी किया था.जो गत दिवस अपने गांव सचूईं पहुंचे हैं।
उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी ने कहा कि उक्त दम्पति चम्बा जिला के ही एक हिस्से से दूसरे भाग में पहुंचा है इसलिए इन्हें होम क्वारंटाइन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला से बाहर से आने वाले लोगों को ही क्वारंटाइन केंद्रों में भेजा जा रहा है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भरमौर उपमंडल में प्रवेश के बाद लोगों की स्वास्थ्य कर्मी थर्मल स्कैनर से जांच कर रहे हैं, इस दिशा में नोडल अधिकारी बफर क्वारंटीन तथा होम क्वारंटीन व खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर, खंड विकास अधिकारी भरमौर को निर्देश जारी किए गए हैं कि इन केंद्रों में रखे गए लोगों की स्वास्थ्य की भी रोजाना अपडेट सुनिश्चित की जाए, विभिन्न पंचायतों में घरों में रखे गए ऑरेंज होम क्वारंटीन में लोगों को लॉक डाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ाई से अनुपालना भी संबंधित कर्मचारी सुनिश्चित बनाएं.कर्फ्यू के दौरान बाहर से आए लोेगों के घर की बाहरी दीवार पर बकायदा एक पोस्टर चस्पा कर आसपास के लोगों को भी उक्त व्यक्ति से दूर रहने के लिए सूचित किया जा रहा है। पोस्टर परबाहर से आए व्यक्ति का नाम पता भी दर्शाया जा रहा है।
गौरतलब है कि भरमौर क्षेत्र में आज बड़ग्राम पंचायत के सात अन्य लोग पहुंचे हैं जिनकी जांच दुर्गेठी स्थित जांच केंद्र पर पड़ताल की जा रही है.बताया जा रहा है कि यह लोग जसूर से आए हैं व बड़ग्रां पंचायत जा रहे हैं.इन लोगों ने स्वयं को भेड़ पालक बताया है.