रोजाना24,चम्बाः भरमौर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं को घरेलू गैस के रीफिल सिलेंडर मुफ्त मिल रहे हैं।
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मिले गैस कनेक्शन के तीन माह तक तीन सिलेंडर मुफ्त भरने का ऐलान किया है.जिसके तहत इसी अप्रैल माह से इस योजना से जुड़े उपभोक्ताओं के गैस सिलेंडर मुफ्त में भरे जा रहे हैं.भरमौर उपमंडल में यह कार्य कुछ देरी से शुरू हुआ है लेकिन वितरकों ने इससे पात्र लोगों को लाभान्वित करने कार्य शुरू कर दिया है.
भरत गैस एजेंसी भरमौर के वितरक रोशन शर्मा ने कहा कि उज्जवला योजना से जुड़े सभी उपभोक्ता मुफ्त गैस सिलेंडर भरवाने के लिए आईवीआरएस नं 7715012345 व 7710955555 अपने पंजीकृत मोबाईल नम्बर से मिस्ड कॉल देकर अपना सिलेंडर बुक करवा लें या अपनी पंजीकृत गैस कॉपी लेकर कार्यालय में पहुंचें जहां एक फार्म भरी जाएगी.रोशन शर्मा ने कहा कि सरकार इस माह की सिलेंडर की सब्सिडी आपके बैंक खाता में जमा करवा दी गई है.अगर कोई अप्रैल माह में इस योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर लेने से चूक जाता है तो उसे अगले दो सिलेंडर मिलना भी मुश्किल है.
उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है वे उज्जवला योजना के तहत अपना मुफ्त गैस सिलेंडर जल्द बुक करवा लें.
उन्होंने कहा कि लोग सुबह 11 बजे से 2 बजे की बीच ही कार्यालय में पहुंचें व इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी बनाये रखने व मास्क पहनने के नियम का पालन सख्ती से करें.