Site icon रोजाना 24

सचूईं गांव के बीचों बीच स्थित घर चढ़ा आग की भेंट।

रोजाना24,चम्बाः चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर मुख्यालय के साथ सटे सचूईं गांव में आज सायं करीब 7 बजे आग लग गई.लकड़ी से बने इस तीन मंजिला घर में सुरिंदर कुमार,कुसुमबाला,कीमत राम रह रहे थे। जबकि घर के एक अन्य हिस्सेदार राम चंद का परिवार साथ ही बने घर में रह रहा था। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन आस पड़ोस केे लोगों के अनुसार आग शाॅर्ट सर्किट के कारण लगी है। आगजनी के दौरान सुरिंदर कुमार व उसकी माता घर में ही मौजूद थे। जबकि बहुएं घर से बाहर थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घर में रखे सूखे घास के कारण आग ने एकदम विकराल रूप ले लिया। आग बुझाने के लिए गांव के अलावा पड़ोसी गांव मलकौता,भरमौर व सावनपुर से भी लोग पहुंच गए।इस आपात स्थिति में लोगों के सामने मुश्किल यह खड़़ी हो गई कि गांव लिए बिछी पेयजल पाईप में पानी भी बहुत कम था। ऐसे में लोगों ने मानव श्रंख्ला बना कर नाले से पानी बाल्टियों में भर भर कर आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता शरती राम शर्मा कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे थे।बाद में अग्निशमन के कर्मियों ने बचीखुची आग को शांत कर दिया।आग इतनी प्रचंड थी कि लोग केवल मवेशियों को ही सुरक्षित बाहर निकाल पाए इसके अलावा एक सुई तक परिवार के लिए नहीं बची है।

गौरतलब है कि आगजनी का शिकार हुआ यह घर गांव के बीचोंबीच स्थित है.आग बुझाने में जुटे युवाओं ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आस पास सटे घरों को बचा लिया।अन्यथा एक बड़ा अग्निकांड हो जाता।प्रभावित परिवार को गांव में एक घर की छत अस्थाई आश्रय के लिए उपलब्ध करवाई गई है

विधायक जियालाल कपूर भी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गए थे उन्होंने वहां उपस्थित पटवारी को आगजनी से हुए नुक्सान का तुरंत आकलन करने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों की हर सम्भव मदद की जाएगी।

Exit mobile version