Site icon रोजाना 24

16 अप्रैल से ऑनलाईन कक्षाएं शुरू करने की तैयारी,स्कूलों ने बनाए व्हाट्सएप्प ग्रुप।

रोजाना24ः लाॅकडाऊन के दौरान प्रभावित हो रही बच्चों की शिक्षा को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए प्रदेश सरकार ने इसे ऑनलाईन फाॅर्मेट पर उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है।निदेशालय के आदेशों के बाद स्कूल प्रमुख इसके लिए व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाने में जुट गए हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर(बाल) के प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क ने इस मामले में काफी तेजी से कार्य करते हुए छठी से बाहरवी कक्षाओं तक के व्हाट्सएप्प ग्रुप तैयार कर लिए हैं . उन्होंने कहा कि दसवीं की परीक्षाएं दे चुके विद्यार्थियों के ग्रुप बनाने में दिक्कत पेश आ रही है। क्योंकि ग्याहरवीं कक्षा में छात्र कला,वणिज्य व विज्ञान संकाय चुन कर पढ़ाई करते हैं ऐसे में उन्होंने दसवी की परीक्षा दे चुके छात्रों व अभिभावकों से अपील की है वे ग्याहरवीं कक्षा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर में दाख़िला लेना चाहते हैं तो https://chat.whatsapp.com/EBd45qjAtgBDlXJNRk5skD लिंक खोल कर ग्रुप में शामल हो जाएं। उन्होने कहा कि इसमें विद्यार्थी का नाम,पिता का नाम,WhatsApp no और विषय/संकाय लिख कर group में share करें।COVID-19 के चलते देश व प्रदेश भर में जो Lockdown चल रहा है उसके दृष्टिगत सरकार व विभाग ने विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए ‘’समय दस से बारह वाला,हर घर बने पाठशाला” कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत online/WhatsApp के माध्यम से विद्यार्थियों की पढ़ाई संचालित करने का निर्णय लिया गया है।विभागीय आदेशानुसार 16/04/2020 से उक्त माध्यम से पढ़ाई आरम्भ कर दी जाएगी ।Time Table Icon/DP के रूप में ग्रुप में ही उपलब्ध है और बाद में भी प्रेषित कर दिया जाएगा।

Exit mobile version