सराहनीयःछतराड़ी के लोगों ने कहा पहले बीपीएल परिवारों को दें राशन।

रोजाना24,चम्बाः कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई में देश के किन्ही भागों से सोशल डिस्टैंसिंग की अवहेलना की खबरें चल रही हैं तो कहीं लोग स्वयं ही सोशल डिस्टैंसिंग को गम्भीरता से अपना रहे हैं.
खबर छतराड़ी घाटी से जुड़ी है.यहां की विशेष बात यह है कि लोग समाजिक दूरी के नियम को स्वयं ही अपना रहे हैं.सामन्य राशन की दुकानों से खाद्य सामग्री लानी हो,गैस सिलेंडर लेने हों या डिपो से सामन लेना हो.लोग अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह पालन कर रहे हैं.छोटे छोटे गांवों से मिलकर बनी छतराड़ी घाटी के इसी गांव में राशन के दो डिपुओं पर आजकल राशन कार्ड धारकों को इस माह का राशन वितरित किया जा रहा है.डिपुओं पर भीड़ न बढ़े इसलिए डिपोधारक ने पहले बी पी एल व अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को फोन पर सूचित कर राशन लेने के लिए बुलाया है.जिस कारण डिपो पर भीड़ भी कम हो गई तो वहीं गरीब परिवारों को राशन प्राप्त करने में प्राथमिकता दिलवाने में ग्रामीणों ने स्वयं अनुमोदन किया।डिपो के बाहर शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए निशान भी बनाए गए हैं .ग्रामीण डिपो के बाहर रह कर अपनी बारी का इंतजार करते हैं.उपभोक्ताओं की संख्या अधिक हो जाने की स्थिति में स्थानीय स्वयंसेवी लोग उन्हें दूरी बनाने के लिए उचित स्थान पर रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

लोगों का कहना है कि 11 से 02 बजे का समय राशन वितरण के लिए काफी कम है.िस दौरान केवल 25 से 30 लोगों को ही राशन मिल पा रहा है।