औरा,तुन्दाह में 95 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच.

रोजाना24,चम्बाः जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में इन दिनों भरमौर प्रशासन की पहल से कर्फ्यू में ढील के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के मकसद से स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में मंगलवार को भरमौर उपमंडल कि दूरदराज ग्राम पंचायत तुंदाह व औरा फाटी के उप स्वास्थ्य केंद्रों में डॉ शशि पाल तथा डॉ पुनीत दत्ता की स्वास्थ्य जांच टीम ने 95 के करीब ग्रामीण लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।
इन शिविरों के माध्यम से जहां लोगों को एक और घर द्वार पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने का लाभ प्रदान किया जा रहा है, वहीं लोगों को कोराना वायरस कोविड-19 के संभावित संक्रमण से भी जागरूक करने का बीड़ा स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा उठाया गया है।
खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉक्टर अंकित शर्मा ने बताया कि इन स्वास्थ्य जांच शिविरों के माध्यम से लोगों के सामान्य रोग सर्दी खांसी पेट दर्द, बदन दर्द आदि रोगों के निदान हेतु चिकित्सकों द्वारा परामर्श के अनुसार दवाइयां भी प्रदान की जा रही हैं, खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि तुंदाह मे 54 व औरा फाटी मे 41 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई । 8 अप्रैल को कुरई में, 9 अप्रैल को उल्लांसा में तथा 10 अप्रैल को डल्ली व दिओल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।