Site icon रोजाना 24

थिरकने पर मजबूर कर देगा नया गदयाली गीत ‘गिठमिठुआ’.

रोजाना24 : अपनी समृद्ध संस्कृति संजोए गद्दी समुदाय के लोग अपनी इस विरासत को गीतों के माध्यम से लोगों को रुबरू करवाते रहे हैं.जिसमें रुमेल सिंह ठाकुर,सुनील राणा,पवन ठाकुर प्रसिद्ध नाम हैं.लेकिन कभी कभी कुछ अनजान नाम भी इस विधा में अपनी छाप छोड़ जाते हैं.ऐसा ही कुछ आज यूट्यूब पर देखने को मिला जब संजीव चौहान का गाया गाना ‘गिठमिठुआ’ रिलीज हुआ.गीत को लोग हाथों हाथ ले रहे है.

आज पांच अप्रैल को पारम्परिक गदयाली गाने ‘गिठमिठुआ’ यूट्यूब पर रिलीज किया गया है.’गद्देरन’ फेम मनोज चौहान प्रोडक्शन में इस गाने को संजीव चौहान ने स्वर दिए हैं.संदीप गौरव ने संगीत दिया है.

मनोज चौहान ने आज इसका औडियो अपने ‘द मनोज चौहान’ यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया है.मनोज चौहान अभी इसका वीडियो तैयार करने में जुटे हैं.मनोज चौहान ने कहा कि जल्द ही इसका वीडियो लोगों के लिए जारी किया जाएगा.

Exit mobile version