आज पांच अप्रैल को पारम्परिक गदयाली गाने ‘गिठमिठुआ’ यूट्यूब पर रिलीज किया गया है.’गद्देरन’ फेम मनोज चौहान प्रोडक्शन में इस गाने को संजीव चौहान ने स्वर दिए हैं.संदीप गौरव ने संगीत दिया है.
मनोज चौहान ने आज इसका औडियो अपने ‘द मनोज चौहान’ यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया है.मनोज चौहान अभी इसका वीडियो तैयार करने में जुटे हैं.मनोज चौहान ने कहा कि जल्द ही इसका वीडियो लोगों के लिए जारी किया जाएगा.