Site icon रोजाना 24

मेधावी ने गुल्लक से 1161 रुपए किए दान.

रोजाना24ः भरमौर उपमंडल में पांचवी कक्षा की छात्रा मेधावी ने अपनी गुल्लक से 1162 रुपए का जिला रेडक्रॉस सोसायटी के लिए दान देकर अनूठी मिसाल कायम की है। भरमौर उपमंडल में एक निजि स्कूल की पांचवी की छात्रा मेधावी ने अपनी गुल्लक में 1 वर्ष से जमा धनराशि को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पी पी सिंह को सौंपते हुए कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी से जूझ रहा है और हमारा देश भी इस महामारी से अछूता नहीं रहा है। देश मे कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की सेवा के लिए मैं अपने पॉकेट मनी का अंशदान देकर अपने कर्तव्य का पालन कर रही हूं।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने इस बच्ची के जज्बे को सलाम करते हुए उसके जीवन लक्ष्य बारे में पूछने पर मेधावी ने कहा कि मैं बड़ी होकर आईपीएस अधिकारी बनना चाहती हूं और मानवता की सेवा करना चाहती हूं।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने नन्हीं बच्ची को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी दी हुई धनराशि को जिला रेड क्रॉस सोसाइटी में मानवता की सेवा के लिए आहुति के तौर पर जमा की जाएगी।मेधावी के माता पिता जेबीटी अध्यापक हैं जोकि भरमौर उपमंडल के सरकारी विद्यालयों में ही कार्यरत हैं.वैश्विक महामारी की इस घड़ी में मेधावी जैसी बच्चियां अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं.

Exit mobile version