रोजाना24ः भरमौर प्रशासन ने एक अजीब गरीब फैसला लेते हुए लोगों को परेशानी में डाल दिया है.कर्फ्यू के दौरान सब्जी ढोने के लिए कर्फ्यू पास बनवाने के लिए भरमौर प्रशासन ने नये नियम जारी किए हैं.अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पृथी पाल सिंह ने कहा कि सब्जी व अन्य आवश्यक वस्तुएं ढोने के लिए कर्फ्यू पास केवल उन्हीं सब्जी अथवा राशन विक्रेताओं को जारी किया जाएगा जिनके पास अपने गुड्स कैरियर व्हीकल होंगे.
प्रशासन ने इस बारे में एक फॉर्म भरकर पटवारी से दुकान होने की सत्यापन करवाने का नियम लागू किया है.
लेकिन यहां यह बताना आवश्यक है कि नाम मात्र सब्जी विक्रेताओं के पास ही अपने सामान ढोने वाले वाहन हैं.जबकि अब तक राशन व सब्जी की आपूर्ति के लिए वाहन किराए पर ही हासिल किए गए हैं जिन्हें प्रशासन ने कर्फ्यू पास केवल आधार कार्ड व आवेदन पत्र पर ही जारी किया है.कम वाहनों को कर्फ्यू पास जारी दिए जाने के कारण भरमौर मुख्यालय में ही सब्जी की मांग पूरी नहीं हो पा रही जबकि ग्रामीण भागों के हालात समझे जा सकते है.
प्रशासन के इन नियमों से जिन वाहन मालिकों की राशन या सब्जी की दुकानें नहीं हैं उन्हें उन्हें पास नहीं मिलेंगे तो लोगों को सब्जी की किल्लत झेलनी पड़ सकती है.वहीं प्रशासन द्वारा जारी खानापूर्ति के लिए के लिए वाहन मालिकों को प्रतिबंध के बावजूद घरों से बाहर निकलना पड़ेगा.