रोजाना24,चम्बाः पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में आने वाले रोगियों को यातायात की सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन ने बालू और जीरो प्वाइंट से अस्पताल तक हिमाचल पथ परिवहन निगम की इलेक्ट्रिक वैन की सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। ये फैसला कोविड -19 के बाद बसों के परिचालन पर लगी रोक और लोगों को आपात परिवहन सुविधा देने के दृष्टिगत लिया गया। उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट विवेक भाटिया द्वारा इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इस आदेश के बाद अब हिमाचल पथ परिवहन निगम की वैन नंबर एचपी02सी -0285 और एचपी02एच- 0282 अपनी सेवाएं शुरू करेंगी।