कर्फ्यू इफैक्टः आटा,सब्जी के लिए मारामारी.

रोजाना24ः कोरोना वायरस कोविड19 से बचाव के लिए लागू कर्फ्यू के एक सप्ताह में लोगों को समस्याओं से सामना करना पड़ रहा है.जनजातीय क्षेत्र भरमौर में कर्फ्यू के साईड इफैक्ट दिखने लगी है.क्षेत्र में सब्जी व आटे की कमी हो गई है.क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह मेंं मात्र पंद्रह क्वंटल सब्जी की आपूर्ति हुई है.आज केवल एक सब्जी विक्रेता के पास सब्जी पहुंची थी.लेकिन लोग सुबह ठीक ग्यारह बजे ही लोग दुकान के बाहर कतार बनाकर खड़े हो गए.लेकिन एक घंटे में ही सब्जी समाप्त हो गई.जिस कारण बहुत से लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा.सबसे अधिक मांग टमाटर की रही.

सब्जी के दाम में भी काफी बढ़ौतरी दर्ज की गई है.कर्फ्यू से पूर्व टमाटर के दाम चालीस रुपये प्रतिकिलो था जबकि आज टमाटर 60 रुपये प्रतिकिलो ग्राम के दाम पर बिका.फूलगोभी 50 रुपये प्रतिकिलो तो भिन्डी 80 रुपये प्रतिकिलो ग्राम बिकी.सब्जी विक्रेताओं की माने तो सब्जी मंडी में भी सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं.वहीं सब्जी सप्लाई के लिए वाहनों का न मिलना भी समस्या है.

क्षेत्र में कर्फ्यू के बाद लोगों में आटे की भारी मांग है.डिपो पर तो आटा मिल नहीं रहा जिस कारण लोग बाजार से 30 से 40 रुपये प्रतिकिलो आटा खरीदने की होड़ मची हुई है.लोगों के मन में संदेह है कि कर्फ्यू की अवधि लम्बी खिंच सकती है ऐसे में लोग अधिक से अधिक राशन जमा करने का प्रयास कर रहे हैं.

गौरतलब है कि सरकार की ओर से डीपो पर उपदान पर मिलने वाला राशन की भरमौर क्षेत्र में नवम्बर से मार्च माह तक राशन की एक मुश्त सप्लाई की जाती है जो कि अब तक समाप्त हो चुकी है.डिपो पर अब अप्रैल माह में ही राशन मिलने की सम्भावना है.

उधर उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी ने कहा कि आवश्यक वस्तु सप्लाई के लिए माल वाहक वाहनों को कर्फ्यू पास जारी किए गए हैं.जो आज से सब्जी सप्लाई करने का कार्य शुरू कर देंगे.उन्होंने कहा कि आटे की कमी बाजार में नहीं है डिपो पर राशन पहुंचाने की कार्यवाही युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है.गोदामों तक राशन पहुंचना शुरू हो चुका है.अगले दो दिनों में डिपुओं तक राशन पहुंच जाएगा.उन्होंने कहा कि इस बार डिपुओं पर राशन की सप्लाई काफी वक्त पूर्व बहाल की जा रही है.

उपमंडलाधिकारी ने लोगों से आह्वान किया कि वे राशन,सब्जी व दवाई की आपूर्ति को लेकर निश्चिंत रहें.इसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी.