रोजाना24ः कोरोना वायरस कोविड19 के बढ़ते सम्भावित खतरे को भांपते हुए भरमौर उपमंडल में रिजर्व बफर क्वारंटीन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं जोकि साडा कंपलेक्स भवन में 10 बिस्तर, तथा यात्री निवास भरमौर में भी 10 बिस्तरों का प्रावधान किया जा रहा है यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि संभावित संक्रमण के प्रभावी उपायों को देखते हुए उपायुक्त चंबा के निर्देशानुसार व्यवस्था की गई है इसके अतिरिक्त आपातकालीन स्थिति में पर्वतारोहण संस्थान केंद्र भरमौर के दो हाल तथा राधा स्वामी सत्संग ब्यास भवन को भी भरमौर में क्वारंटीन सेंटर के व्यवस्थित किया गया है |
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने बताया कि
कर्फ्यू से पूर्व भरमौर उप मण्डल में करीब 300 लोग दूसरे जिलों से पहुंचे हुए हैं, और जो इस दौरान भरमौर उपमंडल में पहुंच रहे हैं उन्हें भी लूना स्क्रीनिंग केंद्र से चेकअप करने के उपरांत अपने घरों में ही सेल्फ क्वारंटाइन में रखा गया है । संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधानों, सचिवों को इन लोगों के सेल्फ क्वारंटाइन निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने बताया कि भरमौर उप मंडल में विद्युत परियोजनाओं और अन्य भवन निर्माण कार्यों के लिए आए विभिन्न क्षेत्रों के कामगारों को स्क्रीनिंग के उपरांत अपने स्थानों पर ही रहने के आदेश दिए गए हैं और संबंधित ठेकेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके लिए समुचित राशन व शेल्टर की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो |