Site icon रोजाना 24

कर्फ्यू में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए बढ़े लोगों के हाथ.

रोजाना24,चम्बा : कोरोना वायरस से हो रही लड़ाई में कई लोग बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं.काम न होने के कारण उनके सामने राशन खरीदने की भी समस्या खड़ी हो गई है.

भरमौर क्षेत्र में भी इस समय विद्युत परियोजनाओं व विभिन्न दुकानों के कामगारों का काम बंद हो चुका है जिस कारण इन कामगारों के राशन खरीदने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं.मुसीबत में फंसे ऐसे लोगों की सहायता के लिए कई स्थानीय लोगों ने सहायता शुरू कर दी छतराड़ी के रवि शर्मा व महाविद्यालय भरमौर के प्रोफेसर बालक राम ने भरमौर में काम करने आए जिला से बाहर के कामगारों के लिए राशन व्यवस्था की रवि शर्मा ने कहा कि वे क्षेत्र में ऐसे लोगों की तलाश कर रहे हैं जो इस समय मुसीबत में हैं.

ग्राम पंचायत खणी के लाहल गांव के ठेकेदार सोनू ने एचपीपीचासीएल कम्पनी में कार्यरत कामगारों के अपने खेतों में उगाई उड़द दाल के पैकेट बांटकर सहायता की.सोनू कुमार ने अन्य लोगों से भी जरूरत मंद लोगों की सहायता के लिए अपील की.

इसके अलावा लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए अन्य प्रकार से भी सहायता का बीड़ा उठाया हुआ है.इनमें कई लोग स्वयं मास्क बनाकर लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं.

Exit mobile version