Site icon रोजाना 24

कर्फ्यू में ढील तो मिली परंतु सब्जी नहीं मिली !

रोजाना24,चम्बा : कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए गए कर्फ्यू से लोगों को परेशानी जरूर हो रही है लेकिन इसके बावजूद वे इसे उचित कदम बता रहे हैं.कर्फ्यू में ढील देने के लिए सब जिलों में अलग अलग नियम अपनाए गए हैं.चम्बा जिला में सुबह ग्यारह बजे से दोपहर बाद दो बजे तक ढील दी गई.लोग सुबह ठीक ग्यारह बजे किराना व सब्जी की दुकानों के पास पहुंच चुके थे.पुलिस ने दुकानों के बाहर भीड़ रोकने के लिए एक एक मीटर की दूरी पर स्थान चिन्हित कर रखे थे.लोग ने इन स्थानों पर खड़े होकर अपनी बारी का इन्तजार किया.इस दौरान पुलिस को लोगों से व न ही लोगों को पुलिस से बेवजह रोक टोक की कोई दिक्कत हुई.लोगों ने अनुशासन में रह कर सरकार के निर्देशों का पालन किया.हालांकि बहुत से लोग बिना मास्क भी बाजार में सामान लेने पहुंचे हुए थे.जिनका कहना था कि उन्हें मास्क कहीं से नहीं मिल रहे.लोगों ने लॉक डाऊन के दौरान राशन की व्यवस्था तो कर ली थी लेकिन ताजा सब्जी के लिए आज कर्फ्यू में ढील का इन्तजार करना पड़ा.सब्जी की दुकानों पर पुराना व स्टॉक कम होने के कारण लोगों को लम्बे इन्तजार के बावजूद सब्जी उपलब्ध नहीं हो पाई.बहुत से लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा.सब्जी की दुकानों पर सबसे ज्यादा मांग टमाटर व फल की रही.सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि उनके पास दो दिन पुराना स्टॉक है क्योंकि सब्जी मंडी में भी सब्जी नहीं मिल रही.उन्होंने कहा कि लोगों बिना सब्जी मिले लौटाने में उन्हें बुरा लगा है लेकिन वे कुछ भी नहीं कर सकते.

वहीं मुख्यालय की कुछ सब्जी विक्रेता कुछ मिनटों में बचा खुचा सब्जी का स्टॉक खत्म होने पर शटरडाऊन करके निकल गए. दुकानों में सब्जी का नया स्टॉक कब आएगा इस बारे अनिश्चितता के कारण दुकान में पड़ी पुरानी सब्जी को भी लोग खरीदकर ले गए .इस संदर्भ में उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान हालात सामन्य हैं कहीं से भी कर्फ्यू तोड़ने की घटना सामने नहीं आई है.उन्होंने कहा कि सब्जी की दुकानों पर स्टॉक न होने की समस्या से उपायुक्त चम्बा को अवगत करवाया गया है.उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका हल निकाल लिय जाएगा. उन्होंने कर्फ्यू में लोगों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि आगामी आदेशों तक ऐसे ही घरों में रह कर कोरोना वायरस से बचाव कर देश की सेवा करते रहें.

गौरतलब है कि पड़ोसी राज्य से पंजाब की सब्जी मंडियों से सब्जी की आपूर्ति  चम्बा जिला में नहीं हो पा रही जिस करण पूरे जिला में ताजा सब्जी की कमी हो रही है.

Exit mobile version