Site icon रोजाना 24

कल मिलेगी कर्फ्यू में ढील लेकिन पुलिस कड़ाई के यह नियम रहेंगे लागू़.

रोजाना24,चम्बा : कोरोना वायरस से बचने के लिए कर्फ्यू का सामना कर रहे चम्बा जिला के लोगों के लिए कल 26 मार्च को कुछ ढील दी जा रही है.

पुलिस अधीक्षक चम्बा ने इस बारे में सभी पुलिस प्रभारियों को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं.कल सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 02 बजे के बीच यह ढील दी जाएगी राशन,सब्जी व दवाई की दुकानें,बैंक,एटीएम,पेट्रोल पम्प इस बीच खुले होंगे.इस दौरान पुलिस यह सुनिश्चित बनाएगी कि बाजार में भीड़ न हो इसलिए परिवार से केवल एक व्यक्ति को सामान लेने के लिए बाजार जाने की अनुमति होगी.सामान खरीदने के तुरंत बाद व्यक्ति को सीधे घर लौटना होगा.पुलिस कर्मी किराने  व सब्जी की दुकानों पर कतार नहीं लगने देंगे.लोगों को एक मीटर की दूरी बनाए रखना जरूरी होगा.बाजार जाने के लिए कोई भी व्यक्ति वाहन का उपयोग नहीं करेगा.

इस दौरान लोग व पुलिस मास्क पहन कर ही निकलेंगे.बाजार में अगर लोग कर्फ्यूू को तोड़ते हैं तो हल्का बल प्रयोग व अभियोग दर्ज करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए हैं .

Exit mobile version