Site icon रोजाना 24

सराहनीय : जनजातीय क्षेत्र भरमौर की दो महिलाओं ने मास्क बनाकर लोगों में बांटने की छेड़ी मुहिम .

रोजाना24 : देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.एक ओर संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी ओर इससे बचने के लिए संसाधनों की कमी होती जा रही है.

चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में सामन्य समय में हर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता नहीं होती तो फिर ऐसे वक्त में आपूर्ति कैसे होगी यह समझा जा सकता है.जब से कोरोना वायरस ने दहशत फैलाना शुरू किया है बाजार में मास्क,सैनेटाइजर व साबुन बिक्री की मांग इस कदर बढ़ी है कि मास्क और सैनेटाइजर मार्च के पहले सप्ताह से ही समाप्त हो चुके हैं.गांव के लोग जब तक मास्क पहनने के महत्व को समझ पाते तब तक बाजार में। मास्क समाप्त हो चुके थे.लोगों ने अस्पताल,व नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्रों से मास्क की मांग की तो स्वास्थ्य कर्मियों ने भी हाथ खड़े कर दिए.ऐसे में ग्रांम पंचायत खणी की दो महिलाओं रजनी शर्मा व नीना पटियाल ने घर में मास्क तैयार कर लोगों को बांटने का फैसला लिया.आज उन्होंने पचास मास्क तैयार कर लोगों को बांट दिए.

रजनी शर्मा ने कहा कि समाज में कौन व्यक्ति संक्रमित है यह पता लगाना मुश्किल है ऐसे में सभी लोगों को मास्क का प्रयोग करना चाहिए जिससे संक्रमित व्यक्ति अन्य तक वायरस नहीं पहुंच  पायेगा व सामन्य लोग संक्रमित व्यक्ति से वायरस प्राप्त नहीं कर पाएंगे.उन्होंने कहा कि मास्क बनाने के लिए उनके पास कुछ कपड़ा मौजूद है लेकिन इलास्टिक समाप्त हो गया है.कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद वे कहीं से भी इलास्टिक प्राप्त करने का प्रयास करेंगी और जबतक सम्भव हो सकेगा वे मास्क तैयार कर लोगों को बांटेंगी.

रजनी शर्मा के पति रांझा राम अध्यापक हैं जबकि नीना पटियाला के पति एचपीपीचीसीएल कनिष्ठ अभियंता हैं दोनों महिलाओं के पति इनके इस कार्य के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.उनका मानना है कि कोरोना देश पर आई बड़ी विपत्ति है जिसके लिए हमें सरकार की मदद पर ही आश्रित नहीं रहना चाहिए बल्कि अपने स्तर पर भी ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए हर गांव के महिला मंडल,स्वयं सहायता समूह व अन्पय गैर सरकारी संगठन अपने स्तर पर मास्क तैयार कर लोगों को मुहैया करवाना शुरू कर दें तो इस वायरस को रोकना आसान हो जाएगा.

Exit mobile version