Site icon रोजाना 24

ढाबे बंद होने से कर्मचारियों को नहीं मिल रहा भोजन !

रोजाना24,चम्बा(भरमौर) : प्रदेश में लॉकडाऊन व धारा 144 लागू करने के आदेशों के बाद जनजातीय मुख्यालय में आज सुबह ढाबे के शटर खोलते ही बंद करवा दिए गए.

ढाबे बंद होने के कारण क्षेत्र में कार्यरत सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों को भोजन की समस्या उत्पन हो गई.बहुत से कर्मचारी हर रोज भोजन के लिए ढाबों पर आश्रित हैं.आज दोपहर का भोजन करने से लिए कार्यालयों से निकले कर्मचरियों को खाना नहीं मिला.

समस्या के संदर्भ उपमंडलाधिकारी मनीष सोनी ने कहा कि ढाबा संचालक पैक लंच तैयार कर लोगों को सुविधा प्रदान करें.इस दौरान ढाबा के भीतर बैठकर खाना खाने की अनुमति नहीं है.

गौरतलब है कि इस जनजातीय क्षेत्र में पैक भोजन,होम डलीवरी की कोई सुविधा नहीं है.जिस कारण कर्मचारी वर्ग भोजन के लिए ढाबे पर निर्भर है.लेकिन ढाबा संचालक व पुलिस इन नियमों को समझने समझाने में असफल रहे हैं.लोगों ने मांग की है कि आदेशों को समझाने व उसकी अनुपालना करवाने में प्रशासन अगर सफल रहता है तो लोगों की समस्याएं भी कम होंगी.

Exit mobile version