नहीं होगी आवश्यक खाद्य पदार्थों की किल्लत- उपायुक्त

रोजाना24,चम्बा :  उपायुक्त विवेक  भाटिया ने शनिवार सायं व्यापार मंडल और थोक सब्जी विक्रेताओं के साथ एक बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी आवश्यक खाद्य वस्तुओं के अलावा सब्जियों और फलों इत्यादि की किसी भी सूरत में किल्लत नहीं होनी चाहिए। दूध इत्यादि के अलावा अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थों, सब्जियों-फलों को लाने वाले वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। 

विवेक भाटिया ने ये भी कहा कि अगर सब्जियों-फलों के दाम अनावश्यक बढ़ाए तो कार्रवाई भी होगी।

उन्होंने थोक व्यापारियों को यह हिदायत भी दी कि वे अपने वाहन चालकों को जागरूक करें कि वे साथ लगते  राज्य जाते समय कोरोनावायरस के  संक्रमण से बचाव की सभी एहतियातें बरतें।  

चंबा व्यापार मंडल और थोक सब्जी विक्रेताओं के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए कहा कि बाहर से सभी आवश्यक वस्तुओं और फल -सब्जियों इत्यादि की समुचित मात्रा में आपूर्ति हो रही है।

बैठक में व्यापार मण्डल के प्रधान वीरेंद्र महाजन, महासचिव स्वपन महाजन और पूर्व व्यापार मण्डल  प्रधान दिनेश महाजन के अलावा अन्य व्यापारी भी मौजूद रहे।