Site icon रोजाना 24

वीडियो,आडियो व पोस्टर के साथ चम्बा के लोग जानेंगे कोरोना से बचाव के तरीके .

रोजाना24,चम्बा : कोरोना से नागरिकों को बचाने के लिए उपायुक्त विवेक भाटिया ने आज कुछ नये निर्णय लिए.उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर मेडिकल टीमें तैनात की जा रही हैं ताकि बसों के माध्यम से आने वाले यात्रियों की जांच की जा सके। उपायुक्त ने यह बात आज चंबा के मुख्य बस स्टैंड पर कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के मकसद से तैयार प्रचार सामग्री की लॉन्चिंग करने के बाद कही। 

उन्होंने कहा कि लोगों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता का होना अत्यंत आवश्यक है।  जनमानस यदि जागरूक होगा और बताई गई सभी एहतियातों को अपनाएगा तो निश्चित तौर पर हम कोरोनावायरस के खतरे से पूरी तरह से निपट सकते हैं।  

उन्होंने इस मौके पर लोगों से भी आग्रह किया कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों में ना जाएं। अपने हाथों को साबुन के साथ नियमित तौर पर धोना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने यह भी कहा कि अंतर्राज्यीय बसों को चंबा जिला के भीतर अब नहीं आने दिया जाएगा। जिला के भीतर भी बस रूटों को सीमित कर दिया जाएगा। इसे क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की दो सदस्यीय समिति फैसला लेगी और प्रशासन को सूचित करेगी। उपायुक्त ने कहा कि सब तरह की एहतियातें सुनिश्चित हों इसको लेकर आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिला के सभी एसडीएम को भी दिशा- निर्देश दे दिए गए हैं कि वे अपने-अपने उपमंडलों में पूरी सतर्कता और सावधानी बरतें। 

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और उससे बचाव के तौर तरीकों से आमजन को जागरूक करने के लिए पोस्टर और बैनर भी जिला भर में लगाए जा रहे हैं । इसके अलावा ऑडियो क्लिप तैयार करके वाहनों के माध्यम से पूरे जिले में इसका प्रचार-प्रसार अलग से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे चंबा जिला के निवासियों के लिए अपना वीडियो संदेश भी जारी कर रहे हैं।  

उपायुक्त ने इस दौरान बसों को सैनिटाइजेशन करने की प्रक्रिया का निरीक्षण करने के अलावा यात्रियों से भी वार्तालाप किया और उन्हें कहा कि वे अपनी सभी अनावश्यक यात्राओं को आने वाले समय में टाल दें।  इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक पथ परिवहन निगम सुभाष कुमार,  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह के अलावा परिवहन निगम और परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। 

Exit mobile version