Site icon रोजाना 24

बीमार महिला को सड़क तक पहुंचाने के लिए ग्लेशियर वाले रास्ते से 10 किमी तक पीठ पर उठाकर चला पूरा गांव .

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत बड़ग्रां के लोग पिछले छ: माह से नारकीय हालात का सामना कर रहे हैैं.पंचायत मेें पिछले छ: माह से यातायात व्यवस्था ठप्प पड़ी है.जिस कारण पंचायत के आधा दर्जन गांवों को परेशानी का सामना करना पड रहा है.घर के लिए सामान तो जैसे तैसे उठाकर पहुंचाया जा रहा है लेकिन समस्या उस वक्त विकट हो जाती है जब पंचायत में कोई बीमार होता है.ऐसी ही समस्या आज उस वक्त उत्पन्न हुई जब ग्राम पंचायत के खणबग्गा गांव की सुनीता देवी पत्नी रविंद्र कुमार पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी.लेकिन सड़क मार्ग बंद व रास्ता भी ग्लेशियर से ढका होने के कारण वे अस्पताल नहीं जा पा रही थी.आज जब दर्द असहनीय हो गया तो गांव के लोगों ने पीठ पर उठाकर उसे दस किमी दूर सड़क मार्ग तक पहुंचाया जहां से उसे नागरिक अस्पताल भरमौर में भर्ती करवाया गया.

बीमार महिला को इतने अधिक दूर उठाकर पहुंचाना एक दो लोगों के बस की बात नहीं थी इसलिए गांव के सभी पुरुष सहयोग के लिए चल दिए .

इस दौरान लोगों ने सरकार,भरमौर प्रशासन,व लोनिवि को कोसते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार ने इस पंचायत के लोगों को इनसान की श्रेणी में ही नहीं रखा है.पिछले छ: मई ह से सड़क मार्ग अवरुद्ध है लेकिन इसे बहाल करने की कोई कोशिश नही की जा रही.लोगों ने कहा कि बस सेवा भी पंचायत से तेरह किमी पीछे तक ही सीमित हो चुकी है.हरछू तक बस पिछले वर्ष ही पहुंची थी.लोगों ने कहा कि इस पंचायत में लोग बेहद मुश्किलों में हैं लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है.

गौरतलब है कि महिला सड़क मार्ग न होने के कारण उक्त महिला का एक माह पूर्व प्रसव भी घर पर ही करवाया गया था.

इस बारे में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि बड़ग्राम सड़क मार्ग की मुरम्मत कार्य शीघ्र करने के लिए लोनिवि को निर्देश दिए गए हैं.उन्होंने कहा कि पंचायत को जोड़ने वाले सड़क मार्ग के बीच पलानी नाला के ग्लेशियर को हटाकर रास्ता बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

Exit mobile version