बसों में हर 12 घंटे बाद सोडियम हाइपोक्लोराइड का किया जा रहा छिड़काव – आरटीओ

रोजाना24,चम्बा : कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला चम्बा की सड़कों पर दौड़ रही बसों की साफ़- सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। हरेक बस में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव सुनिश्चित किया जा रहा है। गुरूवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने बस अड्डे में निरीक्षण करके बसों में सफाई व्यवस्था जांची। इस दौरान उन्होंने परिवहन निगम तथा निजी बस ऑपरेटरों द्वारा सफाई को लेकर की गई व्यवस्था की जमकर सराहना भी की। उन्होंने बस ऑपरेटरों सहित यात्रियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया। 

उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए परिवहन विभाग सक्रियता से कार्य कर रहा है। बसों में हर 12 घंटे बाद बस में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है। कोरोना वायरस से बचने के लिए पोस्टर के माध्यम से बसों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बस के चालक और परिचालकों को भी हर सवारी पर नजर रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलने के खतरे से लोगों को बचाने के लिए बसों में चढ़ने के लिए हैंड रेलिंग, बस के दरवाजे, कुर्सियां इत्यादि की सफाई और उन्हें सेनेटाइज करने पर बल दिया जा रहा है क्योंकि ऐसी जगहों पर यात्री अपना हाथ रखते हैं। 

बस अड्डे पर कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने के मकसद से यात्रियों के लिए जागरुकता संबंधी घोषणाएं भी की जा रही हैं। उन्होंने लोगों से भी कोरोना वायरस से बचाव हेतु एहतियात बरतने का आह्वान भी किया है। इस दौरान परिवहन विभाग की ओर से निजी व सरकारी बस चालकों एवं परिचालकों में मास्क भी वितरित किए गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी सुभाष कुमार, मोटर वाहन निरीक्षक अनुराग, निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रधान रवि महाजन, नरेश महाजन, जर्म सिंह, दिनेश्वर नरियाल, मनोज, हेम सिंह, हैप्पी भारद्वाज सहित परिवहन विभाग का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।