भरमौर सड़क मार्ग बहाल करना एनएच प्राधिकरण के लिए बना बड़ी चुनौति,कल के लिए भी हालात नहीं पक्ष में.

रोजाना24,चम्बा (भरमौर) : चम्बा भरमौर सड़क मार्ग पर आज तीसरे दिन भी थमें रहे बसों के पहिए.

जनजातीय क्षेत्र भरमौर को शेष विश्व से जोड़ने वाला एक मात्र राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए लाहल कंध नामक स्थान पर चट्टाने दरकरने से बाधित है.एच एच प्राधिकरण लगातार चट्टानों को हटाने का प्रयास कर रहा है लेकिन विशालकाय चट्टानों को आज भी हटाया नहीं जा सका है.प्राधिकरण चट्टानों को सीमित ब्लास्टिंग करके तोड़ने का प्रयास कर रहा है.

जिस रफ्तार से चट्टानों को तोड़ा जा रहा है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे कल 19 मार्च को भी हटाया नहीं जा सकेगा.वहीं अगर सड़क पर अटकी यह चट्टान हट जाती है तो भी इसके ऊपरी भाग में टिकी कुछ और चट्टानें नीचे खिसक रही हैं.अगर यह चट्टानें भी नीचे दरकीं तो सड़क मार्ग खुलने में और वक्त लग सकता है.

गौरतलब है कि प्राधिकरण अधिशाषी अभियंता राजेंद्र शेखड़ी ने कहा कि बीती रात ग्यारह बजे तक वे स्वयं बाधित स्थल मौजूद रहे व पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित रास्ता निकालने में जुटे रहे.

अधिशाषी अभियंता ने कहा कि कल वे एक साथ चालीस ब्लास्ट करने की योजना के तहत कार्य करके चट्टान को तोड़ देंगे.उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य कल 19 मार्च को सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल करने का है भले ही देर रात तक कां करना पड़े.

 परिस्थिति से निपटने के लिए प्राधिकरण के पास ऐसी पर्याप्त मशीनरी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इस काम के लिए हाईड्रोलिक पोकलेन सहायक हो सकती थी लेकिन ऐसी पड़ी मशीनरी को बाधित स्थल पर समय रहते पहुंचना भी चुनौती है.उन्होंने कहा कि कल के लिए अतिरिक्त कम्प्रेसर मशीन की व्यवस्था की गई है.जिससे ब्लास्टिंग होल जल्दी तैयार होंगे.इन्होंने कहा कि कल सुबह वे फिर बाधित स्थल पर स्वयं मौजूद रहेंगें .

अधिशाषी अभियंता अपने सराहनीय प्रयासों से भले ही कल तक सड़क मार्ग बहाल करने का दावा कर रहे हों लेकिन मौजूदा परिस्थितियां उनके नेक प्रयासों से ज्यादा बड़ी दिख रही हैं.

बहरहाल सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से मुख्यालय में दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कमी होने लगी है.जिसमें दूध,सब्जियां,अंडे,ब्रेड आदि शामिल हैं.