Site icon रोजाना 24

पथ परिवहन निगम की बसों के सैनिटाइजेशन का काम शुरू – क्षेत्रीय प्रबंधक

रोजाना24,चम्बा : कोरोना वायरस के खतरे से निपटने को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम ने भी कदम बढ़ा दिए हैं। निगम के चंबा  डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाष कुमार ने बताया कि निगम की बसों के सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है।  उन्होंने बताया कि चंबा डिपो में कुल 165 बसों का फ्लीट है। इनमें से 15 लॉन्ग रूट भी शामिल हैं।  

उन्होंने बताया कि इन सभी बसों को धोने और उनके सैनिटाइजेशन के काम को लेकर सभी आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।  उन्होंने कहा कि इसके अलावा बस अड्डा परिसर में भी गंदगी फैलाने पर जुर्माना किया जाएगा । बस अड्डा की साफ सफाई के लिए नियुक्त सुलभ इंटरनेशनल को भी सभी जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है।  

चालकों और परिचालकों को भी इस दिशा में जागरूक किया जा रहा है ताकि बसों में साफ-सफाई रहे।  उन्होंने कहा कि पथ परिवहन निगम के पूरे स्टाफ को भी व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाने के लिए कहा गया है । बसों के भीतर जागरूकता को लेकर पोस्टर लगाए जा रहे हैं ताकि कोरोनावायरस के बचाव को लेकर जन जागरूकता पैदा की जा सके। इस अभियान की रोजाना मॉनिटरिंग की जा रही है.

Exit mobile version