Site icon रोजाना 24

चुराह घाटी में बिजली व्यवस्था के सुधार और सुदृढ़ीकरण पर 1 करोड़ 81 लाख की राशि खर्च- विधानसभा उपाध्यक्ष

रोजाना24,चम्बा : विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि चुराह  घाटी में बिजली की व्यवस्था के सुधार और सुदृढ़ीकरण पर अब तक 1 करोड़ 81 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। उन्होंने बताया कि चुराह घाटी की भौगोलिक परिस्थितियों और यहां के मौसम के मद्देनजर एक ऐसी कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है जिसके तहत आने वाले समय में समूची चुराह  घाटी में लोगों को बिजली की और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।  उपभोक्ताओं को बिजली की कम वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में भी प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसको लेकर जहां 8 नए सब स्टेशनों की स्थापना की गई वहीं 5 सब स्टेशनों की क्षमता भी बढ़ाई गई। 

मुख्यमंत्री रोशनी योजना के तहत 180 बीपीएल परिवारों को बिजली के मुफ्त कनेक्शन मुहैया किए गए जबकि सौभाग्य योजना में भी 81 नए व निशुल्क बिजली के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। घाटी में खराब और पुराने बिजली के मीटरों को भी बदलने की प्रक्रिया चल रही है और अब तक 961 खराब मीटरों को बदला जा चुका है। बिजली के मीटरों को बदलने पर 40 लाख 36 हजार की राशि खर्च हुई। करीब 11 किलोमीटर नई एचटी लाइनें दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और कंज्यूमर सर्विस एंड इलेक्ट्रिफिकेशन योजना के तहत तैयार की गई है। 

विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि ट्रांसमिशन लाइनों को मजबूती देने को लेकर भी विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। घाटी के विभिन्न इलाकों में अब तक लकड़ी के पुराने 132 खंभों को बदला गया और उनके स्थान पर स्टील के खंभे स्थापित किए गए हैं। ये  खंभे ट्रांसमिशन लाइनों को सुदृढ़ करने के अलावा टिकाऊ भी होंगे। बिजली बोर्ड द्वारा इस पर 17 लाख 90 हजार रुपए  खर्च किए गए।  

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से चुराह घाटी में पुरानी ट्रांसमिशन लाइनों के सुदृढ़ीकरण , नई एचटी और एलटी लाइनों के निर्माण, पुराने खंभों को बदलने के अलावा बिजली व्यवस्था के पूरे आधारभूत ढांचे के विकास को लेकर कार्य किया जाएगा।

Exit mobile version