रोजाना24,चम्बा : कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय चम्बा में आज विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने की।
बैठक के दौरान हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रतिनिधि और निजी बस ऑपरेटर मौजूद रहे। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए परिवहन विभाग सक्रियता से कार्य कर रहा है। जिला चम्बा में बस के चलने से पूर्व बुधवार से सैनीटाइजेशन सुनिश्चित किया जाएगा। बसों में हर 12 घंटे बाद बस में सोडियम क्लोराइड का छिड़काव होगा।
इसको लेकर जिला भर में चिन्हित तीन बस अड्डों चम्बा, डलहौजी और चुवाड़ी में परिवहन निगम और निजी बस ऑपरेटरों की सहायता से संयुक्त टीमों का गठन किया जा रहा है। यह टीमें हरेक बस में सफाई सुनिश्चित करेंगी। जबकि तीसा, सलूणी और भरमौर बस अड्डों में बसों की साफ- सफाई की जिम्मेवारी निगम और निजी बस मालिकों की रहेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए पोस्टर के माध्यम से बसों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। निगम की बसों में पोस्टर लगाए जा चुके हैं और निजी बसों में भी जल्द पोस्टर लगेंगे। बस के चालक और परिचालकों को हर सवारी पर नजर रखने को कहा गया है और यदि किसी सवारी को खांसी अथवा जुकाम की शिकायत हो तो उसे वे जागरूक भी करेंगे। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि विभाग की ओर से बस चालकों और परिचालकों में मास्क वितरित किए जाएंगे।
निगम के प्रतिनिधियों और निजी बस ऑपरेटरों ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर वे पूरी तरह से सजग व सतर्क हैं और अपने स्तर पर हर संभव एहतियात भी बरत रहे हैं। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि चम्बा बस अड्डे पर लाउडस्पीकर पर प्रचार कर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यक्ता नहीं है। जागरुकता से ही इस रोग से पूरा बचाव संभव है। निजी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें और लोगों को भी इसके प्रति जागरुक करें।