Site icon रोजाना 24

लाहल में दरकी बड़ी चट्टान,पैदल यात्री भी फंसे.

रोजाना24,चम्बा : चम्बा भरमौर सड़क मार्ग पिछले दो दिनों से लाहल कंधे के पास बंद है.सड़क मार्ग से पुरानी चट्टाने हटाने के बाद नई चट्टाने दरक आई हैं.यह चट्टाने विशालकाय हैं.जिन्हें अब ब्लास्ट कर हटाया जा सकेगा.चट्टाने सड़क पर इस तरह अटकी हैं कि कोई पैदल यात्री भी अब यहां से नहीं लांघ पा रहा.

एनएच प्राधिकरण ने चट्टानों को ब्लास्ट करने का कार्य शुरू कर दिया है लेकिन इसमें काफी लम्बा वक्त लग सकता है.कर्मचारियों के अनुसार सड़क मार्ग कल तक ही बहाल हो पाएगा.प्राधिकरण पहले पैदल यात्रियों को सुरक्षित निकालने का प्रयास करने में जुटा है.

गौरतलब है कि बाधित स्थल के दोनों ओर पैदल व वाहन यात्रियों की कतारें लग गई हैं.बहुत से कर्मचारी गरोला,होली के स्कूलों,स्वास्थ्य संस्थानों व अन्य गैरसरकारी काम से भरमौर की ओर लौट रहे हैं तो वहीं भरमौर की ओर भी सैकडों लोग दैनिक ड्यूटी के बाद होली,गरोला,खड़ामुख,दुर्गेठी,चम्बा की ओर जा रहे थे.लेकिन सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण सब फंस चुके हैं.इस दौरान भरमौर की ओर चलने वाली सब बसें भी खड़ामुख में रोकी जा रही हैं.

यहां फंसे लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी सहायता के  लिए जल्द व्यवस्था की जाए क्योंकि बहुत से लोगों के पास सामान होने के कारण वे कहीं जा नहीं सकते.वहीं बाधित स्थल के आस पास भी पत्थर व चट्टाने गिरती रहती हैं.ऐसे में अगर राहत कार्य शुरू न किया गया तो समस्या गम्भीर हो सकती है.

Exit mobile version