पेपर लिखने के लिए हाथों को गर्म सांसों का सहारा !

रोजाना24,चम्बा (भरमौर) : बारह मार्च से प्रदेश में वर्षा व हिमपात ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है.सबसे बड़ी समस्या प्रदेश के पहाडी इलाकों  के स्कूलों में दसवीं व जमा दो की परीक्षाएं दे रहे परीक्षार्थियों के समक्ष आ रही है.हिमपात के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में रास्ते व सड़कें बंद हैं.रास्तों व सड़कों पर पत्थर गिर रहे हैं,भूसख्लन हो रहे हैं लेकिन लेकिन परीक्षार्थियों पर बोर्ड इतना मेहरबान कहां जो बर्फ में परीक्षा स्थगित कर दे.

भरमौर क्षेत्र में बर्फवारी के बीच आज भी मीलों पैदल चलकर परीक्षार्थी ठिटुरते हुए परीक्षा केंद्र पहुंचे हैं.

बिजली गुल होने के कारण परीक्षा केंद्रों में इन्वर्टर की भी व्यस्था है लेकिन शुन्य से नीचे के तापमान में ठिठुरते हाथों से लिखना परीक्षार्थियों के लिए चुनौति बन गया है.कुछ परीक्षा केंद्रों पर सरकार द्वारा प्रदान किए गैस हीटर जल रहे हैं तो कहीं हाथों को गर्म करने के लिए गर्म सांसों का ही सहारा है.