Site icon रोजाना 24

एक तरफ पुल टूटा दूसरी तरफ से सड़क,पूरी पंचायत से यातायात सम्पर्क बंद.

रोजाना24,चम्बा (भरमौर) : चम्बा जिला के भरमौर क्षेत्र में पिछले कल से मौसम ने वर्षा व हिमपात से आफत मचा रखी है.भरमौर विकास खंड की ग्राम पंचायत सियूंर का सड़क सम्पर्क शेष दुनिया से टूट गया है.ग्राम पंचायत को भरमौर मुख्यालय से जोड़ने वाला सड़क मार्ग धुआं नामक स्थान पर चट्टाने गिरने से अवरुद्ध हो गया है जबकि दूसरी ओर  होली गरोला सड़क मार्ग से जोड़ने वाला रावी नदी पर बना पुल फिर से टूट गया है.गत दिवस वर्षा के कारण पहाड़ी से करती चट्टाने पुल पर आ गिरीं जिससे यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया.पंचायत के लोग दोनों ओर सड़क मार्ग बंद होने के कारण फंस गए हैं.

लोगों ने प्रशासन से जल्द मदद करने की गुहार लगाई है.

Exit mobile version