Site icon रोजाना 24

हिमपात के बाद आने लगी नुक्सान की सूचनाएं,गरोला में गिरा एक मकान.

रोजाना24,चम्बा (भरमौर) : चम्बा जिला के भरमौर क्षेत्र में बीती रात से भारी हिमपात हो रहा है.जिस कारण क्षेत्र में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन हो गई हैं.

ग्राम पंचायत के बयोटी गांव में पवन कुमार का रिहायशी व निर्माणाधीन घर क्षतिग्रस्त हो गया है.बीती रात हुई इस घटना की सूचना प्रशासन को भेजी गई है.

हिमपात के कारण भरमौर चम्बा सड़क मार्ग ददवां,खड़ामुख,दुर्गेठी आदि स्थानों पर बाधित होने के कारण यातायात ठप्प है.वहीं 33 केवी विद्युत लाईन धरवाला विद्युत उपकेंद्र से बंद है.

हिमपात के बाद जनजातीय क्षेत्र भरमौर के निजि स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.

Exit mobile version