रोजाना24,चम्बा : उपायुक्त विवेक भाटिया ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिले के पांचो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता सहायता कक्ष आरंभ किए गए हैं । जिला निर्वाचन कार्यालय चम्बा और संबंधित उप मंडलीय निर्वाचन कार्यालयों में यह मतदाता सहायता कक्ष स्थापित किए गए हैं । इन मतदाता सहायता कक्षों में लोग फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, सूची में दर्ज नाम की पुष्टि, शुद्धीकरण व संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यह मतदाता कक्ष प्रात: दस बजे से शाम पांच बजे तक प्रत्येक कार्यालय दिवस को खुले रहेंगे इसके अतिरिक्त मतदाता दूरभाष के माध्यम से भी सम्बंधित निर्वाचन कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
जिला निर्वाचन कार्यालय चंबा 01899-1950, उप मंडलीय निर्वाचन कार्यालय चुराह 01896-227033,उप मंडलीय निर्वाचन कार्यालय भरमौर 01895-225201,उप मंडलीय निर्वाचन कार्यालय पांगी 01897-242222 ,उप मंडलीय निर्वाचन कार्यालय चंबा 01899-225848,उप मंडलीय निर्वाचन कार्यालय सलूणी 01896-233647,उप मंडलीय निर्वाचन कार्यालय भटियात 01899.-266655 ।