केवल मणिमहेश में यात्रा के दौरान चढ़ने वाले चढ़ावे की ही होगी वीडियो रिकॉर्डिंग !

रोजाना24,चम्बा(भरमौर) : जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल मे श्री मणि महेश ट्रस्ट के बाय लॉज के गठन को लेकर मणिमहेश न्यास अध्यक्ष पीपी सिंह व हड़सर के पुजारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया.

इसी कड़ी में हड़सर के पुजारियों ने डल झील मंदिर पर मेले के दौरान चढ़ावे व दान पात्रों की धन राशि को ट्रस्ट के द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग की निगरानी में एकत्रित कर गणना किए जाने पर सहमति दर्ज करवाई.जिसमें ट्रस्ट के सभी वास्तविक खर्चों के ही उपरांत शेष धनराशि का 50 प्रतिशत ट्रस्ट को तथा 50 प्रतिशत पुजारियों के माध्यम से हिस्सेदार पुजारियों को प्रदान किया जाएगा.

 राधाष्टमी स्नान के दौरान चढ़ावे की धनराशि का आवंटन विगत वर्षो की भांति ही रहेगा. हड़सर के पुजारियों को मेले के दौरान व्यवसायिक गतिविधियों, दुकानें इत्यादि लगाने पर व्यवसायिक शुल्क, पर्ची  इत्यादि नहीं काटी जाएगी.अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के मध्य नजर श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान चिप्स, कुरकुरे, सिंगल यूज प्लास्टिक, पानी की बोतल इत्यादि पर पूर्ण रूप से इस मर्तबा प्रतिबंध रहेगा.इसके लिए दुकानदारों और लंगर संचालकों से भी सहयोग के लिए आग्रह किया है.

 बैठक में हड़सर के पुजारियों ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी आग्रह करते हुए कहा कि एकलव्य आवासीय स्कूल खणी में हड़सर के गैर जनजातीय लोगों के बच्चों को भी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिल करवाया जाए जिस पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले को उचित माध्यम के द्वारा सरकार को भेजा जाएगा.

बैठक के दौरान विचार विमर्श के उपरांत न्यास अध्यक्ष पी पी सिंह ने कहा कि श्री मणिमहेश ट्रस्ट की आय में बढ़ोतरी के संसाधनों को जुटाने के मकसद तथा ट्रस्ट व पुजारियों के बीच आपसी समन्वय के लिए श्री मणिमहेश यात्रा के साथ जुड़े मंदिरों के पुजारियों के साथ बायलॉज पर सुझाव लिए जा रहे हैं.

बैठक में कुछ बिंदुओं असमंजस की स्थित बनी रही मसलन मणिमहेश में केवल यात्रा के दौरान चढ़ने वाले चढ़ावे की ही वीडियो रिकॉर्डिंग की बात हुई.जबकि बाकि वर्ष भर मणिमहेश में चढ़ने वाले चढ़ावे का क्या होगा इस पर कोई फैसला नहीं हुआ.

मणिमहेश यात्रा दौरान हड़सर के पुजारियों की कोई पर्ची नहीं कटेगी.लेकिन यह तय नहीं किया कि एक पुजारी कितनी दुकाने लगा सकेगा व वह दुकानों के प्लॉट को किराये पर दे सकेगा या नहीं.

 बैठक में उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी, हड़सर के पुजारी किशोरी लाल,हरीश,विपनकुमार, सुरेश कुमार, सुमन,कार्तिक शर्मा,अश्वनी, नेक राज,तिलकराज, प्रीतम,पवन, कृष्ण संजीव, कमलेश, संतोष कुमार व बृजलाल मौजूद रहे.