दो कार सवार चिट्टा व चरस के साथ गिरफ्तार .

रोजाना24,बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश में चिट्टा तस्करी (Heroine) के मामले लगातार पकड़े जा रहे हैं । ताजा मामले में बिलासपुर पुलिस की SIU टीम द्वारा मुख्य आरक्षी संजीव पुंडीर की अगुवाई में एक कार से चरस व चिट्टा बरामद किया गया । SIU टीम द्वारा  जब्बल पुल के पास नाका लगाया गया था, नाके के दौरान एक कार न0 HP 24C 2637 को चैकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया,लेकिन कार चालक ने गाडी़ को नहीं रोका व भागने का प्रयास करने लगा. जिस दौरान कार चालक ने वहां खडी़ अन्य गाडियों को भी टक्कर मारकर नुक्सान पहुंचाया । SIU टीम द्वारा मुश्किल से आरोपियों को काबू किया गया।  इसके बाद पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली तो गाड़ी से 20.79 ग्राम चरस व 05.60 ग्राम चिट्टा बरामद  किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों की पहचान धीरज सोनी व अंश निवासी शहर बिलासपुर के रुप में हुई है। धीरज सोनी,जो कि बिलासपुर का मुख्य नशा सरगना माना जाता है, जिसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए पुलिस काफी दिनों से प्रयास  कर रही थी।