तीसरे दिन भी हिमपात व वर्षा ने गिराया पारा.

रोजाना24,चम्बा (भरमौर) : जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आज लगातार तीसरे दिन हिमपात व वर्षा हुई.भरमौर क्षेत्र के ऊपरी ग्रामीण भागों तक हिमपात दर्ज किया गया जबकि मुख्यालय सहित बाकि निचले हिस्सों में वर्षा हुई जिससे पूरा क्षेत्र एक बार फिर से ठंड की चपेट में आ गया है.

हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार कल शनिवार को भी प्रदेश के पहाड़ी भागों नें हिमपात व निचले क्षेत्रों वर्षा की सम्भावना है.