Site icon रोजाना 24

शिक्षा में लापरवाही : टूटे स्कूल भवन की छुट्टियों में तो सुध न ली,कक्षाएं शुरू होने पर भी नहीं जागा विभाग.

रोजाना24,चम्बा : तीन माह से क्षतिग्रस्त राजकीय प्राथमिक पाठशाला भवन उरैई में बच्चों को बैठने के लिए नहीं स्थान.

शिक्षा खंड गरोला के प्राथमिक पाठशाला उरैई का भवन गत दिसम्बर माह से क्षतिग्रस्त हो चुका है.लेकिन न तो शिक्षा विभाग व न ही प्रशासन ने इसकी मुरम्मत का कार्य शुरू किया है.गौरतलब है कि रोजाना24 ने 30 जनवरी 2020 के अंक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था.

ग्राम पंचायत जगत की प्रधान सुनीता देवी बताती है कि उक्त स्कूल बीते वर्ष सितम्बर-अक्तूबर माह में हुई भरी वर्षा के दौरान ही क्षतिग्रस्त हो गया था जिस पर ग्राम पंचायत ने कुछ हद तक मुरम्मत भी किया था लेकिन अब उसकी छत भी टूट गई है.उन्होंने माना कि स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण बच्चों की कक्षाएं दूसरे स्थान पर खुले में लग रही हैं.उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को चाहिए था कि  वे समय रहते स्कूल भवन की मुरम्मत करते ताकि शीतकालीन अवकाश के बाद बच्चों को स्कूल भवन में जगह मिल जाती.

उधर गरोला शिक्षा खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी देशराज ने कहा कि उन्होंने चार फरवरी को उक्त स्कूल भवन की स्थिति का निरीक्षण कर.कनिष्ठ अभियंता को आकलन तैयार करने को कहा था.उन्होंने कहा कि वे स्कूल भवन की मुरम्मत के लिए जल्द कार्य करवाने का प्रयास कर रहे हैं.

गौरतलब है कि दिसम्बर माह से अब तक शीतकालीन अवकाश के दौरान विभाग के पास भवन को दुरुस्त करने के लिए पर्याप्त वक्त था लेकिन न तो विभागीय अधिकारियों ने इसे इस दौरान ठीक करवाना जरूरी समझा व न ही स्कूल प्रबंधन समिति व अभिभावकों ने.

Exit mobile version