Site icon रोजाना 24

दुर्घटना : खड़ामुख होली सड़क मार्ग से टिप्पर लुढ़का.

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आज दोपहर बाद एक टिप्पर दुर्घटना ग्रस्त हो गया.दुर्घटना में चालक को हल्की चोटें आई हैं.

प्राप्त जानकारी अनुसार खड़ामुख की ओर से होली जा रहा टिप्पर संख्या एचपी 68बी-9660 गरोला नाला नामक स्थान पर सड़क का डंगा धंस गया जिससे टिप्पर अनियंत्रित हो कर गिर गया.दुर्घटना में उस वक्त वाहन में चालक विजय कुमार पुत्र हरजीत राम निवासी गांव व मुहाल जांघी,जिला चम्बा मौजूद था.घायल का सामुदायिक अस्पताल गरोला में उपचार किया गया.

Exit mobile version