Site icon रोजाना 24

जान पर खेल कर चलाया बचाव अभियान भी न आया काम.

रोजाना 24,चम्बा : आज सुबह ग्राम पंचायत औरा के 20 वर्षीय अजय कुमार के पहाड़ी से गिर कर एक चट्टान पर फंसे होने की खबर से पुलिस,पर्वतारोहण दल व स्थानीय लोग तत्काल बचाव अभियान पर निकल पड़े.लेकिन अजय कुमार जिस स्थान पर अचेत पड़ा था वहां पहुंचना मुश्किल हो रहा था.करीब करीब 90° डिग्री कोण के साथ खड़ी पहाड़ी चमेरा जल विद्युत परियोजना चरण तीन के डैम में आधार बनाए थी.पगडंडी तो दूर पैर जमाने तक के लिए जगह नहीं थी.इस दौरान पर्वतारोहण दल के नवीन कुमार,पुरषोतम सहित स्थानीय युवकों ने रस्सी के सहारे नीचे पहुंचने का फैसला किया.युवक जान पर खेल कर अचेत पड़े अजय कुमार तक तो पहुंच लेकिन अजय कुमार की मृत्यु हो चुकी थी.युवकों के कड़े संघर्ष के बाद अजय के शव को रास्ते तक पहुंचाया गया.  डीएसपी अजय ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि परिवारजनों के अनुसार युवक गत दिवस अपनी भेड़ बकरियों को चराने पास ही की पहाड़ी पर रोजमर्रा की भान्ति गया था.लेकिन रात तक घर नहीं लौटा था.परिवारिक सदस्यों ने किसी अनहोनी की सम्भावना के चलते आज सुबह पुलिस को सूचित किया था.पुलिस,पर्वतारोहण व स्थानीय लोगों के प्रयास से शव को निकाल कर उसका पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है.

उन्होंने पर्वतारोहण विभाग दल के पर्वतारोही नवीन कुमार पुरषोतम राम सतनाला निवासी,व थल्ला गांव के युवक महेश कुमार व ठाकरू राम नामक युवकों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इन युवाओं ने जान पर खेल कर युवक के शव को ढलान से निकाला है.युवाओं का समाजिक क्षेत्र में ऐसा ही सहयोग होना चाहिए.

Exit mobile version