दुर्घटना : पहाड़ी की ढलान में अचेत पड़े युवक तक नहीं हो पा रही पहुंच,पर्वतारोहियों से मांगी सहायता .

रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत औरा के थल्ला गांव का अजय कुमार पुत्र सैहनो राम गत दिवस गांव के पास ही स्थित पहाड़ी पर भेडे़ं चराने गया था.लेकिन शाम तक वह वापिस नहीं लौटा. परिवारजनों को आस पास ढूंढने के बाद जब कोई पता नहीं चल पाया तो किसी अनहोनी के डर से उन्होंने भेड़ों को चराने वाले स्थान के आस पास ढूंढा तो अजय कुमार को पहाड़ी की ढलान पर गिरा हुआ देखा. ग्रामीणों ने वहां तक पहुंचने का भरसक प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.पंचायत की स्वयंसेवी महिला मुन्नो देवी ने कहा कि सहायता के लिए पुलिस व पर्वतारोहण विभाग को सूचित किया गया है.पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.जबकि पर्वतारोहण विभाग की टीम भी घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है.

लोगों का कहना है कि युवक काफी उंचाई से गिरा है व पूरी रात शुन्य डिग्री के आसपास के तापमान में बिना उपचार के पड़ा रहा है.ऐसे में सम्भवना है कि उसकी मृत्यु हो गई है.ढकोग एनएच के पास स्थित काली मात मंदिर के सामने की पहाड़ी पर यह दुर्घटना घटी है.

एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही मामले से सम्बंधित सभी विभागों को घटना स्थल की ओर रवाना कर दिया गया है.उन्होंने कहा कि राहत कार्य कार्यवाही पुलिस व राजस्व विभाग की रिपोर्ट आने के बाद होगी.