वर्षा के बाद बाधित हुए सड़क मार्ग.खड़ामुख से भरमौर व होली दोनों सड़क मार्ग पर यातायात है बंद.

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला में आज सुबह से जारी वर्षा के कारण जनजातीय क्षेत्र भरमौर में यातायात ठप्प पड़ गया है.भूसख्लन व चट्टानें दरकने के कारण खड़ामुख से होली व खड़ामुख भरमौर सड़क मार्ग पर यातायात बाधित हुआ है खड़ामुख भरमौर सड़क मार्ग पर ‘लाहल की कंध’ नामक स्थान पर भूसख्लन के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया .एनएच प्रबंधन ने थोड़ी देर में ही इस मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया.

उधर दूसरी ओर खड़ामुख होली सड़क मार्ग पर गरोला व ज्यूरा नामक दो स्थानों पर सड़क मार्ग अवरुद्ध है.गरोला के पास सड़क का डंगा खिसक गया है जिस कारण केवल छोटे वाहन ही इस मार्ग पर चल रहे हैं.वहीं ज्यूरा के पास चट्टानें आ दर करने के कारण भी सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है.लोनिवि उप मंडल गरोला ने सड़क मार्ग बहाल रखने के लिए मशीनरी तैनात कर दी है.विभागीय सहायक अभियंता जयचंद ठाकुर ने कहा है कि सड़क मार्ग कौ आज ही यातायात के योग्य कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण बहुत से लोगों को अपने गन्तव्य तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा है.