Site icon रोजाना 24

लीप वर्ष में सेवानिवृति स्मरणीय : सहायक पंचायत निरीक्षक देशराज हुए सेवानिवृत.

रोजाना24,चम्बा(भरमौर) : ग्रामीण विकास विभाग में ईमानदारी से तीस वर्ष तक सेवाएं देने के बाद सहायक पंचायत निरीक्षक देशराज आज सेवा निवृत हो गए.लघु सचिवालय भरमौर के सभागार में खंड विकास विभाग द्वारा उन्हें विदाई पार्टी दी गयी.

मिलनसार स्वभाव के देशराज की कार्यशैली को लोगों की सराहना मिलती रही है.क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पंचायतों में सचिवों के पद कई वर्षों तक रिक्त पड़े थे.जिस कारण कई एक पंचायत सचिव के पास दो से तीन पंचायतों का पद भार रहता था.दो से तीन पंचायतों का कार्यभार होने के बावजूद उन्होंने लोगों के कार्यों को कभी दूसरे दिन के लिए लम्बित नहीं छोड़ा.

देशराज ने आज सेवानिवृति के अवसर पर सभी सहकर्मियों व अधिकारियों का सहयोग व सम्मान के लिए धन्यवाद किया.देशराज ने कहा कि लीप वर्ष के 29 फरवरी को सेवानिवृति की तारीख बिरले ही लोगों के भाग्य में आती है.यह दिन मेरे लिए यादगार रहेगा.

Exit mobile version