Site icon रोजाना 24

वर्षा के साथ हिमपात भी आरम्भ,कल के लिए भी है मौसम विभाग की चेतावनी.

रोजाना24,चम्बा : हिमाचल प्रदेश में आज सुबह से वर्षा जारी है.निचले व गर्म भूभागों कांगड़ा व पंजाब के साथ लगते क्षेत्रों में रात से ही वर्षा जारी है जबकि प्रदेश के ऊपरी पहाड़ी भागों में सुबह के आखिरी वक्त में वर्षा शुरू हुई है.

जनजातीय क्षेत्र भरमौर में दोपहर बारह बजे शुरू हुई वर्षा के साथ साथ बर्फ गिरना भी शुरू हो गया है.हिमपात अभी ग्रामीण भागों तक नहीं पहुंच पाया है.लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल तक मौसम यूं ही रहा तो सम्भावना है कि शीतकाल के आखिरी दौर में फिर से हिमपात हो.अगर इस समय हिमपात हुआ तो इससे क्षेत्र के बागवानों किसानों को काफी लाभ मिल सकता है.जबकि इससे सड़कों व बिजली में आपूर्ति में बाधा उत्पन हो सकती है.

Exit mobile version