कैसे हों सम्पूर्ण स्वच्छ ? कम्पनी कामगारों के लिए जब नहीं शौचालय व्यवस्था- ग्रा.पं.खणी.

रोजाना24,चम्बा : एचपीपीटीसीएल में कार्यरत कामगारों की वैरिफिकेशन के लिए ग्राम पंचायत खणी ने बुलाई बैठक..दप्रतिमा तोड़ने वालों को जल्द ढूंढने व उनके विरुद्ध कार्यवाही करने का दबाव बनाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत खणी ने पुलिस, एचपीपीटीएल व अपार कम्पनी के अधिकारियों के साथ बैठक की.ग्राम पंचायत प्रधान ने कामगारों का पुलिस वैरिफिकेशन करवाने व कामगारों के लिए कार्यस्थल पर शौचालय उपलब्ध करवाने के लिए कहा .पंचायत प्रधान अंजू देवी ने कहा कि खणी पंचायत में जिन घरों में भी कामगार रह रहे हैं उनमें कामगारों की संख्या के लिए पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था नहीं है.एक एक कमरे में दस से बीस लोग रह रहे हैं.वहीं कामगारों द्वारा व कम्पनी की सामग्री में उपयोग हो रहे पॉलीथीन को लाहल गौ सदन के आसपास फेंका जा रहा है जिसे मवेशी खाकर मर रहे हैं.बैठक में उपस्थित लोगों ने पुलिस से मांग की कि पंचायत में रह रहे सभी कामगारों की शिनाख्त की जाए वहीं किराये पर कमरे देने वाले मकान मालिक व ठेकेदारों को भी इस संदर्भ में जिम्मेदार ठहराया जाए ताकि किसी भी संदिग्ध की पहचान हो सके. इस बैठक में दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया.