गीता पाठशाला पठानकोट में फहराया गया शिव ध्वज.

रोजाना24,पठानकोट : हर साल की तरह इस बार भी गीता पाठशाला पठानकोट में शिव का झंडा फहराया गया ।

ध्वजारोहण के इस मौके पर पाठशाला के शिष्यों ने अध्यात्म शिविर लगाया.जिसके उपरांत पाठशाला संचालक बीके बलविंद्र ने यहां उपस्थित लोगों को प्रसाद देकर अनुगृहित किया.इस मौके पर कैलाश मलगुरिया, अनुपम गंडोत्रा,एडवोकेट युक्ती अग्रवाल, एडवोकेट नीरज महाजन, अंकू गुप्ता, अंकिता गुप्ता, कैलाश गुप्ता, रवि गुप्ता, ओमप्रकाश, विशाल महाजन, जगमोहन, ध्रुव गुप्ता,अमित गुप्ता आदि शामिल हुए.