रोजाना24,चम्बा : नये सत्र में नई तकनीक से अपडेटड अध्यापक शिक्षा देने के लिए हुए तैयार.
भरमौर व गरोला शिक्षा खंड में चल रहे ‘निष्ठा’ कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय कार्यशाला आज समाप्त हो गई.
रावमापा गरोला में चल रही इस कार्यशाला में विभिन्न विषयों के शिक्षण शास्त्र पर स्रोत व्यक्ति अविनाश ठाकुर,अनिल कुमार,विनोद कुमार,रमेश चंद,पवन कुमार,उत्तम चंद अध्यापकों को अध्यापन के नये नये तरीके सिखाए.बीआरसी सुशील शर्मा ने कहा कि प्राइमरी व अप्पर प्राइमरी के 75 अध्यापकों को कार्यशाला में बच्चों खेल खेल में शिक्षा व उसे और रुचिकर तरीके से प्रस्तुत करने के टिप्स दिए गए हैं.उन्होंने कहा कि अब अध्यापक बच्चों से ज्यादा दोस्ताना व्यवहार के साथ शिक्षा देंगे.शिक्षा के साथ नैतिक,अध्यात्मिक,शारीरिक,समाजिक मूल्यों पर अधारित शिक्षा भी बच्चों को मिलेगी.
इस दौरान परियोजना अधिकारी जगपाल चौहान ने कहा कि पाठ्यक्रम के अनुरूप क्रियाकलाप के लिए बच्चों को को किताबी जानकारी के बजाए व्यवहारिक जानकारी देना आवश्यक बनाया गया है.उन्होंने कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं से अपील की कि वे कार्यशाला से मिले टिप्स के अनुसार बच्चों को शिक्षा देना सुनिश्चित करें.इसके परिणाम वर्ष भर में हर्षित करने वाले होंगे.