Site icon रोजाना 24

इनरव्हील क्लब ने अस्पताल में सस्ती रसोई के लिए दिया राशन.

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : इनर व्हील क्लब पठानकोट को ओर से सिविल अस्पताल मे चल रही सस्ती रसोई के लिए राशन दिया गया। इस मौके पर क्लब सदस्यों द्वारा सस्ती रसोई मेें बना भोजन भी लोगों को परोसा गया.

क्लब अध्यक्ष किट्टी हांडा बताती हैं कि इनरव्हील क्लब ग्रेटर पठानकोट समाज सेवा में सदैव तत्पर रहता है.क्लब लगातार पठानकोट क्षेत्र मेें समाज सेवा के कार्य कर रहा है।जरूरतमंद लोगों की सेवा,सहायता के तहत गरीब छात्रों की फीस जमा करवाना,मैैैैडिकल चैकअप शिविरों का आयोजन करना,स्वच्छता अभियान चलाना,लोगों को जागरूक बनाने के लिए कार्य कर रहा है। इस मौके पर प्रधान किटी हांडा के साथ सेक्रेटरी पूनम सैनी पूर्व प्रधान भारती सहगल, शिखा अरोड़ा और चार्टर्ड  प्रेजिडेंट कविता हांडा  मौजूद रहे।

Exit mobile version