भगवान शिव की प्रतिमाओं को तोड़ने के पीछे हो सकती है बड़ी साजिश-बजरंगदल,विहप चम्बा.

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के भरमौर क्षेत्र में शिव प्रतिमाओं को तोड़ने के मामले में बजरंग दल व विहिप परिषद ने भी अपना रोष प्रकट किया है.

बजरंग दल चम्बा के जिला संयोजक रवि भारद्वाज की अगुआई में प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका को ज्ञापन सौंप कर दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की.रवि भारद्वाज ने कहा कि एक के बाद देव प्रतिमाओं को तोड़ने की घटनाएं किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रही हैं.उन्होंने कहा कि पुलिस ने अगर मामले के दोषियों का पता नहीं लगाया तो इससे समाजिक सौहार्द खराब होने की सम्भावना है.

इस संदर्भ विहिप चम्बा ने भी उपायुक्त चम्बा को प्रतिमाएं खंडित करने के मामले में कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों से हिन्दू भावनाओं के ठेस पहुंचाने के लिए देव प्रतिमाओं क्षतिग्रस्त करने के घृणित कार्य किए गए हैं.जिससे जिला के हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं.

विहिप प्रांतीय अध्यक्ष डॉ केशव वर्मा,जिला अध्यक्ष चतर सेन,जिला मंत्री इं.विनोद शर्मा,जिला संगठन मंत्री राकेश ठाकुर,जिला मठ मंदिर संयोजक पं जय कुमार शर्मा सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने कहा कि जिला में कभी गायों को नुक्सान पहुंचाना तो कभी देव प्रतिमाओं को तोड़ने की घटनाओं से लगता है कि समाजिक सौहार्द के बिगाड़ने के लिए कोई साजिश रची जा रही है.पुलिस व प्रशासन ने समय रहते कड़ाई से कार्यवाही न की तो भविष्य में यह गम्भीर समस्या बन सकती है.

पुलिस अधीक्षक चम्बा डॉ मोनिका ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू की जा चुकी है.