हिमाचल में चिट्टा (हैरोइन) सप्लाई के आरोप में 11नाईजीरियनों सहित 15 विदेशी गिरफ्तार.

रोजाना24,कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में इस समय हैरोइन का नशा युवाओं को खोखला बनाने में लगा हुआ है.पुलिस ने नशे के इस कारोबार को नेस्तानाबूद करने का सराहनीय अभियान भी छेड़ रखा है.जिसके तहत नशे के हजारों सौदागर सलाखों के पीछे भी पहुंच चुके हैं.बावजूद इसके यह जहरीला नशा प्रदेश में पहुंच ही रहा है.प्रदेश में हैरोइन सप्लाई के आरोप में पहले तो स्थानीय लोग पुलिस हिरासत में आए पूछताछ का दायरा बढ़ा तो पुलिस के हाथ अन्य राज्यों के सप्लायरों के गिरेबान तक जा पहुंचे.लेकिन अब जांच विदेशी नागरिकों तक जा पहुंची है.इस कड़ी में कुल्लू पुलिस की टीम ने हैरोइन सप्लाई करने के आरोप में आज दिल्ली से दो नाइजीरियन को गिरफ़्तार किया है।

कुल्लू पुलिस के अनुसार जुलाई 2019 से कुल्लू पुलिस ने अब तक 15 विदेशी नागरिकों जिनमें 11 नाइजीरियन/इवोरियन हेरोइन व  चिट्टा के सप्लायर्स हैं, को कुल्लू के युवाओं को ड्रग्स की सप्लाई के लिए गिरफ्तार किया  है। यह सभी विदेशी नागरिक अभी जेल में बंद है।