Site icon रोजाना 24

दिल्ली की जीत से पंजाब में बढ़ा 'आप' की प्रभाव – सौरभ बहल.

रोजाना24,पठानकोट (समीर गुप्ता) : दिल्ली विस चुुुुनाव में प्रचंड बहुुुुमत से जीत हासिल करने के बाद से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व कार्यकारिणी प्रतिनिप्रतिनिधि आत्मविश्वास से लबरेज हैं.पार्टी की जीत ने दिल्ली ही नहीं देश के अन्य राज्यों में भी लोगों ने इसे तीसरे विकल्प के रूप में स्वीकारना शुरू कर दिया है.यह कहना है पठानकोट विस क्षेत्र के आम आदमी पार्टी प्रभारी  सौरभ बहल का. 

रोजाना 24 से बातचीत में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पठानकोट में नए रूप में तैयार हो रही है.शहर के लगभग 8 वार्डों में पार्टी नए स्वरूप मे तैयार हुई है. निकट भविष्य में सारे वार्डों में सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा.

बहल ने आगे बताया कि उनका प्रयास है कि इसमें सामान्य लोगों के साथ साथ बुद्धिजीवी वर्ग को भी पार्टी कार्यकारिणी में शामिल करने का कार्य किया जा रहा है.जिससे पार्टी को आम जन की समस्याओं का पता भी चल रहा है.उन्होंने आगे कि उनकी पार्टी इलाके की जनता के दुख सुख में उनके साथ मजबूती के साथ खड़े रहेगी.

सौरभ बहल ने कहा कि उनके क्षेत्र में गुणात्मक शिक्षा इतनी महंगी हो गई है कि यह आम लोगों की पहुंच से ही दूर हे चुकी है.जिन सरकारी स्कूलों को बेहतर शिक्षा देने की जिम्मेदारी दी गई है वहां शिक्षा का स्तर नीचे गिर रहा है वहीं निजि स्कूलों में शिक्षा का स्तर अगर बेहतर है तो वहां इतनी मोटी फीस वसूली जाती है कि आम लोग अपने बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ा ही नहीं पाते.उन्होंने कहा कि पार्टी दिल्ली मॉडल के साथ पंजाब में भी कार्य करने उतरेगी.जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ता अभी से तैयार हैं.बहल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की दूरदर्शिता पंजाब के लोगों को प्रभावित करने में सफल रही है.जिस कारण राज्य में पार्टी को मजबूती मिल रही है.पंजाब विस चुनावों में पार्टी की स्थिति पर उन्होंने कहा कि जो निर्णय पार्टी संयोजक लेंगे वे उसी के अनुरूप कार्य करेंगे.

Exit mobile version