रोजाना24,शिमला (जितेंद्र) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा हिप्र विश्वविद्यालय के छात्रावासों के मुख्य छात्रपाल को छात्रावासों की मांगो के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया । विद्यार्थी परिषद ने कहा कि विश्वविद्यालय में कक्षाएं शुरू हो गई हैं । छात्रावास की मैसों में अभी खाना नहीं पक रहा जिस कारण छात्रावास में रहने वाले बहुत से छात्र बाहर होटलो में महंगा खाना खाने को मजबूर हैं ।विद्यार्थी परिषद की मांग है कि हाॅस्टलों की सभी मैसों को तुरंत प्रभाव से शुरु किया जाए ।
विद्यार्थी परिषद ने मांग की हैं की छात्रावासों के जिम की मुरम्मत की शीघ्र कि जाये ।विद्यार्थी परिषद की मांग है की यशवंंत सिंह परमार हाॅस्टल के गेट का मुरम्मत कार्य जो बहुत समय से लंबित हैं उसे भी शीघ्र पूरा किया जाए ।
प्रतिनिधि मंडल की मांगों पर चीफ वार्डन ने विद्यार्थी परिषद की मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया है ।
संगठन के इकाई मंत्री मुनीष वर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की मांगों पर अगर प्रशासन शीघ्र संज्ञान नहीं लेता तो विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई आंदोलन करेगी ।