रोजाना24,पठानकोट (समीर गुप्ता) : उदासीन आश्रम, पठानकोट में राष्ट्रीय कल्याणकारी परिषद के सहयोग से फ्री मेडीकल कैम्प का आयोजन किया गया । कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला । कैम्प में 300 से अधिक मरीजों का चिकित्सीय जांच की गई। मरीजों को मुफ्त दवाईयां भी दी गई.
शिविर में मरीज दूरदराज के इलाकों से भी आए थे,जिनमें से कुछ मरीज चंबा,हिमाचल प्रदेश से आए थे.
इस कैंप में डाक्टर अनिल गर्ग और डाक्टर सुभाष वर्मा ने अपना योगदान दिया ।आश्रम के अध्यक्ष महा मंडलेश्वर स्वामी शरनानंद ने शिविर में आए सभी मरीजों और सहयोगियों को अपना आशीर्वाद दिया।
महामंडलेश्वर ने और परिषद ने अध्यक्ष हन्सनी एनजीओ कुसम खजूरिया , एडवोकेट युक्ति अग्रवाल, डाक्टर अनिल गर्ग और आए सभी डाक्टर्स को सम्मानित किया ।
इस मौके पर सतीश जैन परिषद् राष्ट्रीय संयोजक, महिंदर राय सैनी, डाक्टर विजय जसवाल,सचिव बलविंदर पी आर ओ और विशाल महाजन एपीआरओ शामिल हुए.
परिषद प्रधान राकेश शर्मा ने आए सभी चिकित्सकों का धन्यवाद किया ।