रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आज परिवहन निगम की बस अपने दैनिक रूट चोबिया पर नहीं गई जिस कारण लोगों को टैक्सी बुक करके अपने घर जाना पड़ा.
जमा जाती. मुख्यालय भरमौर से दोपहर बाद दो बजे परिवहन निगम की बस भरमौर से चोबिया के लिए चलती है.लेकिन आज बस चालक ने दो बजे के रूट पर चलने से मना कर दिया.काफी तर्क देने के बावजूद चालक निर्धारित रूट पर चलने को राजी न हुआ.
पुराना बस अड्डा पर उस समय पंजसेई,धुड़ैणका,लूनी,कला,घरेड़,धनौर,मांडो,चोबिया आदि गांवों के करीब दो दर्जन लोग मौजूद थे.जिनमें ग्राम पंचायत चोबिया की प्रधान चचंलो देवी भी मौजूद थीं.लूनी निवासी दीप कुमार बताते हैं कि इस रूट की सवारियों ने चालक से काफी मिन्नतें भी की कि वे आवश्यक कारणों से घर पहुंचना चाहते हैं.लेकिन चालक ने बस ले जाने से साफ मना ही नहीं किया बल्कि उसने लोगों को जहां मर्जी शिकायत करने की धौंस भी जमा.
सवारियों की समस्या पर दैनिक जागरण ने जब क्षेत्रीय प्रबंधक चम्बा से टिप्पणी मांगी तो उन्होंने कहा कि भरमौर कार्यालय स्थित निगम के निरीक्षक प्यारू को समस्या समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं निगम के निरीक्षक प्यारू का पक्ष जानने के लिए मोबाइल नं पर कॉल की गई तो उनका फोन स्विच ऑफ पाया गया.
लोगों ने कहा कि दर्जनों लोगों की समस्या व बस को निर्धारित रूट पर न चलाना गैर कानूनी है लेकिन उच्चाधिकारियों तक ने उनकी समस्या व अधिकारों का हनन किया है.दीप कुमार ने कहा कि वे मुख्यमंत्री हैल्पलाईन पर इस संदर्भ में शिकायत करने जा रहे हैं.